मऊ। यूपी के मऊ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर बैठे हैं और सुभासपा प्रत्याशी अरविन्द राजभर हाथ जोड़कर उनके सामने आते हैं और उनके सामने घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रणाम करते हैं। इस दौरान सीएम ने अरविंद की पीठ थपथपाई और उनकी तारीफ की। अरविंद राजभर ओपी राजभर के बेटे हैं। लोग इस तरह से सीएम योगी का आशीर्वाद मिलने की बात कर रहे हैं। इस दौरान मंच पर योगी के बगल में ओपी राजभर भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही सुभासपा एनडीए में शामिल हो गई थी। गठबंधन के तहत सुभासपा को घोसी सीट मिली है, जिस पर ओपी राजभर ने अपने बेटे अरविन्द राजभर को मैदान में उतारा है।
कुछ समय पहले उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अरविंद राजभर से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें ब्रजेश पाठक मऊ के पुराने बीजेपी नेताओं के सामने अरविंद राजभर से कान पकड़वा कर माफी मंगवा रहे थे।
मऊ की रैली में ओपी राजभर ने कई ऐलान किये। उन्होंने कहा, यहां की जनता तेज गर्मी में बिजली की कटौती से परेशान है। अगर नरेंद्र मोदी इस बार भी प्रधानमंत्री बनते है तो सभी को मुफ्त बिजली दी जाएगी। आपको बता दें कि घोसी सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है।
इसे भी पढ़ें-अपनी गलती को स्वीकार राष्ट्रीय प्रवक्ता को मनाने में सफल हुआ राजभर परिवार, इस्तीफा रद्द
इसे भी पढ़ें-ओमप्रकाश राजभर ने फिर दिखाई मंत्री पद की धौंस, कहा- सबका मालिक कौन