बलिया। बलिया जिले में लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियों ने जमकर जोर आजमाइश की है। मतदान से कुछ दिन पहले पूर्वाचल के पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता भूमिहार नारद राय ने सपा को बड़ा झटका दिया है। नारद राय ने सोमवार को अपने आवास पर बगावती तेवर अपनाते हुए देर रात वाराणसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ सपा नेता एवं पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह भी मौजूद रहे। इस मुलाक़ात के बाद संभावना जताई जा रही है कि ये दोनों नेता जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले बैरिया के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नारद राय व पूर्व सांसद राम इकबाल सिंह की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो के वायरल होने से बलिया में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। ये तस्वीर खुद पूर्व मंत्री ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट की है।
दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले मा• प्रधानमंत्री श्री .@narendramodi जी और भारत के यशस्वी गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य मा• @AmitShah जी के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे ग़रीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मज़बूत करूँगा।
जय जय श्री राम। ???????? pic.twitter.com/ACrwKXfUKg— Narad Rai (Modi Ka Parivar) (@NARADRAIBALLIA) May 27, 2024
बताया जा रहा है कि बलिया संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय के समर्थन में फेफना के कटरिया गांव में आयोजित जनसभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री नारद राय को कोई खास तवज्जो नहीं दी जिससे पूर्व मंत्री नारद राय के समर्थकों में काफी नाराजगी थी। इसके बाद सोमवार को पूर्व मंत्री नारद राय ने समर्थकों की बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि समाजवादी पार्टी से उनका अब कोई रिश्ता नहीं है।
पूर्व मंत्री ने पार्टी के जिलाध्यक्ष और फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव और सनातन पांडेय पर साजिश के तहत उन्हें अपमानित कराने का आरोप लगाया। समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद सोमवार को ही देर रात पूर्व मंत्री नारद राय ने वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताई। माना जा रहा है कि बुधवार को बलिया में आयोजित गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में पूर्व मंत्री नारद राय समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-मोदी को PM बनाइये, गोहत्या करने वालों को उल्टा लटका देंगे: अमित शाह
इसे भी पढ़ें-पीओके भारत का हिस्सा है, उसे हम लेकर रहेंगे: अमित शाह
![nyaay24news](https://secure.gravatar.com/avatar/e6f6e7dd9306f36ca9ef1c1d1295104a?s=96&r=g&d=https://nyaay24news.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)