बलिया। पूर्वांचल में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री नारद राय के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरों के बीच अब दावा किया जा रहा है कि पूर्व सांसद राम इकबाल सिंह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि 24 घंटे पहले राम इकबाल सिंह को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ नजर आये थे।
इकबाल सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी कई पोस्ट किये हैं जिसे देखने के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि वह फिर से बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। इकबाल सिंह ने सोमवार को लिखा, “कौरव सेना ने कपटपूर्ण और अनैतिक युद्ध शुरू कर दिया, यही उनके पतन का कारण था, द्युत क्रीड़ा से द्रोपदी की लाज भंग ही मुख्य कारण बने।
इकबाल सिंह ने आगे लिखा था कि वक्त ही बलवान था की विश्व के सबसे बड़े धनुर्धर विराट नरेश के यहां , वृहनला बनकर रसोइया का कार्य करते थे , महाभारत कौन रोक पाया। इकबाल सिंह ने बिना किसी नाम का जिक्र किए लिखा था कि – दोस्तो ,माफिया किसी भी जाति के रक्षक नहीं हो सकते ,वे धन और अपनी सुरक्षा के लिए ही राजनीति का सहारा लेते हैं। अब अपराधी ही राजनीति दलों और कुछ जातियों के लिए आइडियल हो गए है। अपराधियों के आगे राजनीतिक दल घुटने टेक रहे हैं। ऐसा लग रहा लोकतंत्र कहीं नही बचा है।
इसे भी पढ़ें-सपा ने किया पीएम के बयान पर पलटवार, कहा- ‘भीड़ देख बौखला रहे बीजेपी के शहंशाह’
इसे भी पढ़ें-करोड़ों के मालिक हैं सपा से गाजीपुर प्रत्याशी अफजाल अंसारी और नुसरत