टीवीएफ की मशहूर वेब सीरीज पंचायत का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस सीरीज के रिलीज होने में सिर्फ एक दिन का समय बचा है। इस वेब सीरीज के बारे में हर दिन नए अपडेट आ रहे हैं। कभी कहानी को लेकर अपडेट आता है तो कभी किरदारों को लेकर। प्रशंसकों ने पंचायत के पहले दो सीज़न का भरपूर आनंद लिया है। दोनों सीजन की कहानी एकदम अलग है। अब तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इस सीजन को आप कहां देख सकते हैं।
कब और कहां देखें पंचायत 3
जीतेन्द्र कुमार की वेब सीरीज पंचायत 3 रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। ये 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। तीसरे सीजन में किरदार की लाइफ में कुछ नया देखने को मिलेगा। इस बार सीरीज में प्रह्लाद से लेकर विकास तक सभी का अंदाज बदला हुआ दिखाई देगा।
पंचायत सीजन 3 की तगड़ी फैन फॉलोइंग के कारण लोगों में इसका काफी बज बना हुआ है। दो सीजन के बाद अब तीसरा सीजन भी दर्शकों को मनोरंजन का डोज देने के लिए तैयार हैं।पंचायत के दोनों सीजन अपने यूनिक किरदारों और उनके दिलचस्प अंदाज के लिए जाने जाते हैं। प्रधान जी से लेकर सचिव जी तक सभी ने अपने किरदार में अहम छाप छोड़ी थी। सोशल मीडिया पर भी इसके अलग-अलग डायलॉग्स को लेकर खूब मीम्स बने थे।
तीसरे सीजन में दिखेगी नई कहानी
पिछले दोनों सीजन में फुलेरा गांव के लोग अलग-अलग चुनौतियों का सामना करते नजर आये थे। तीसरा सीजन भी नई कहानी के साथ नया मोड़ लेगा। इस सीजन में भी नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय जैसे किरदार दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे।
इसे भी पढ़ें-दर्शकों पर जादू नहीं चला पा रहे मनोज बाजपेयी, ‘भैयाजी’ को पछाड़ रहे ‘श्रीकांत‘
इसे भी पढ़ें-शाहरुख़ खान हेल्थ अपडेट: मैनेजर पूजा ने बताया, अब कैसी है एक्टर की तबियत