गवां (संभल)। जनपद के गवां कस्बा में एक हैरान करने वाला वाकया देखने को मिला। यहां मुख्य मार्ग पर बनी आरसीसी रोड तेज आवाज से साथ अचानक से फट गई। धमाके की आवाज सुन कर आसपास के लोग सहम गए और घर से बाहर निकलकर देखा तो सड़क फटी हुई थी। ये सड़क कस्बा गवां में गवां-अनूपशहर मार्ग पर नखासा बाजार के नजदीक चार वर्ष पहले बनी थी।
बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर दो बजे के करीब सड़क तेज आवाज के साथ फट गई और जमीन से करीब 10 इंच ऊपर उठ गई। सड़क फटने की घटना से हर कोई आश्चर्य चकित रह गया। वहीं मौके पर भारी भीड़ जुट गई। नगर पंचायत गवां की ईओ डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा का कहना कि सड़क की अवधि पांच वर्ष तक है। ऐसे में सड़क कैसे फटी इसकी जांच कराई जाएगी।
इस मामले पर बात करते हुए घटनास्थल के सामने स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक राजेश शर्मा कहते हैं गनीमत रही कि सड़क फटने के दौरान वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। हालांकि इस वाकये के बाद लोगों में दहशत है। इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि हो सकता है कि भीषण गर्मी की तपिश से सड़क फट गई हो। फ़िलहाल सड़क कैसे और क्यों फटी इसकी सही जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।
इसे भी पढ़ें-Weather Forecast: जल्द केरल पहुंचेगा मानसून, इस साल खूब होगी बारिश, कई इलाकों में गर्मी का रेड अलर्ट
इसे भी पढ़ें-Weather Report: गर्मी के कहर ने रुलाया, 45 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा