-
वर्चस्व की लड़ाई में भाजपा नेता पर इस्तेमाल हुआ बलात्कार बम?
-
राजनीतिक विरोधी ने अपनी ही बहू से लगवाए मनगढ़ंत आरोप ?
-
राज्यपाल, मुख्यमंत्री से पुरस्कृत किसान परिवार के सभी सदस्य बने आरोपी ?
बाराबंकी– बाराबंकी की राजनीति में विरोधियों को निपटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जाते रहे हैं। लेकिन पिछले दिनों नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई में एक-दूसरे के लिए बेहद घातक षडयंत्रो का इस्तेमल हुआ है। मामला इस हद तक बढ़ गया है कि अपने राजनीति विरोधियों के लिए अपने ही घर की बहू व बेटियों से मनगढ़ंत आरोप लगवाकर विरोधियों का राजनीतिक रसूक समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। सत्ता पक्ष के एक नेता पर अभी हाल ही में ऐसा ही एक आरोप लगा है और आरोप इतने घटिया है कि मानवता भी शर्मसार हो जाएगी।
आरोपों की मानें तो चाचा ने भतीजे के साथ मिलकर महिला के साथ न सिर्फ़ बलात्कार किया बल्कि चाचा के बलात्कार के दौरान भतीजो ने कथित घटना की वीडियो भी बनायी। ग़ौरतलब है कि आरोपी परिवार जिले के नामी किसानों में शामिल हैं। इसके लिए राज्यपाल ,मुख्यमंत्री कई बार किसान परिवार को पुरस्कृत भी कर चुके हैं। आरोपी पक्ष के पूर्व राजनैतिक विरोधी परिवार ने उक्त मामले में बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है आरोप ?
आरोप लगाने वाली पीड़िता उक्त किसान परिवार के अलावा दर्जनों सफेदपोश लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। इस दौरन सभी लोगों से पैसे वसूल कर चुकी है तथाकथित पीड़िता के परिवार के सभी लोगों से इसी वजह से संबंध-विच्छेद हो चुका हैं। महिला वर्तमान समय में गांव से शहर आकर अकेली रहती है। इस दौरन सोशल मीडिया पर दोस्ती करके मदद के बहाने लोगों के करीब आकर पहले तो चैट, फिर मुलाकात कर अपना शिकार बनाती है। उक्त मामले में आरोपी शिक्षक व किसान परिवार का सदस्य भी इसी तरह के जाल में फस गए। इस दौरान चैट व मदद के दौरान मुलाकात की वार्ता को सोशल मीडिया पर डालकर काफी लम्बे समय तक पैसे की वसूली की उसके बाद डिमांड बढ़ने पर आरोपी शिक्षक ने पैसे देने बंद कर दिए। उसके बाद तथाकथित पीड़िता ने राजनीति विरोधियों के साथ मिलकर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया। बड़ी बात ये है कि समाज में राजनीति रसूक रखने वाला परिवार के सभी सदस्यों को उक्त मुकदमे में नामित कर दिया गया। अब सवाल ये उठता है कि पुलिस उक्त मामले में क्या करवाई करती है ?