NEET पेपर लीक मामले को लेकर देश में हंगामा मचा हुआ है. इसी बीच झारखंड से एक अहम संदेश आया. झारखंड के देवघर से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि इन पांचों ने नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में अहम भूमिका निभाई होगी.
हज़ारीबाग सेंटर से लीक हुआ पेपर
इसके अलावा नीट पेपर लीक मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो पेपर सबसे पहले हजारीबाग के एक सेंटर से लीक हुआ था. दरअसल, पटना में एक जली हुई प्रश्न पुस्तिका मिली थी. इसके आधार पर पता चला कि पेपर हज़ारीबाग़ के सेंटर से लीक हुआ था.
सिकंदर यादवेंद्र ने किया खुलासा-
NEET पेपर लीक के आरोपी सिकंदर यादवेंद्र ने अपने कबूलनामे से बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अमित आनंद और नीतीश कुमार से 30-32 लाख रुपये में पेपर खरीदा था. इसके बाद उसने पेपर को समस्तीपुर के अनुराग यादव, दानापुर-पटना के आयुष कुमार, गया के शिवनंदन कुमार और रांची के अभिषेक कुमार को 40-40 लाख रुपये में बेच दिया। इसके अलावा, इन चारों अभ्यर्थियों को NEET परीक्षा से एक रात पहले 4 मई को पटना के रामकृष्ण नगर में रात भर पेपर याद करना पड़ा.
इसे भी पढ़े_सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा,
