उत्तर प्रदेश में आज ट्रांसफर एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू हो गया है। इस बार यूपी सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सरकार ने ट्रांसमिशन जानकारी की एक सूची प्रकाशित की है।
जारी सूची के मुताबिक आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण और अखिलेश कुमार का तबादला कर दिया गया है. वैभव कृष्ण को आज़मगढ़ का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। वैभव इससे पहले उत्तर प्रदेश में डीआइजी सुरक्षा के पद पर तैनात थे। वह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को डीआईजी आज़मगढ़ के पद से हटाकर उत्तर प्रदेश में आईजी ईओडब्ल्यू के पद पर तैनात किया गया है।
महज 3 दिन में 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
बता दें कि यूपी लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद लगातार आईपीएस अधिकारियों के तबादले होंगे. पिछले तीन दिनों में 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. 22 जून को राज्य में 16 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था.
इसे भी पढ़े_18वीं लोकसभा का पहला सत्र हंगामे के साथ शुरू, पीएम मोदी ने बतौर सांसद ली शपथ !
