उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से दुखद खबर आई। यहां सत्संग में हिस्सा लेने आए 27 लोगों की भगदड़ में मौत हो गई. आईटीए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. बता दे बुल बाबा के सत्संग के दौरान भीड़ के कारण यह घटना घटी. मृतकों में 19 महिलाएं भी शामिल हैं.
डॉ एटा के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) उमेश कुमार त्रिपाठी ने 23 लोगों की पहचान की इन लोगों में एक पुरुष, 19 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, हाथरस जिले के सिकंदरालाऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में बोले बाबा सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान कई विश्वासियों की मृत्यु हो गई। मृतकों के शव मेडिकल फैकल्टी में आ गए हैं।
27 लोगों की मौत
वहीं इस हादसे में एटा से सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने बताया कि, ‘अब तक मेडिकल कॉलेज में 27 लोगों के शव आ चुके हैं. मरने वालों में 25 महिला हैं और दो युवक हैं.’ सीएमओ का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि लगातार घायल लोग अस्पताल ला जा रहे हैं.राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि भोले बाबा के सत्संग के दौरान हाथरस जिले के सिकंदरारो थाने के पुरराय गांव में हादसा हुआ और कई लोगों की जान चली गयी.
लोगों ने बताया आँखों देखा
इस हादसे को अपनी आंखों से देखने वाली एक महिला ने बताया कि सत्संग में काफी भीड़ जमा हो गई थी. सत्संग ख़त्म होने के बाद लोग जाने लगे. इस बीच, जैसे ही वे निकलने की जल्दी में थे, बड़े पैमाने पर भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे की ओर देखते तक नहीं थे. महिलाएं और बच्चे बार-बार गिरे। एक अन्य महिला ने कहा कि हम दर्शन के लिए आये थे. बहाँ बहुत से लोग से थे। जब भगदड़ मची तो मैंने और मेरे बच्चे ने भी खुद को भीड़ में पाया।
सत्संग में मची भगदड़
आपको बता दें कि भोले बाबा का सत्संग हाथरस के रतीभानपुर में हुआ था। सत्संग समाप्त होने पर बहुत भीड़ उमड़ पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगदड़ में कई महिलाएं, बच्चे और पुरुष घायल हो गए। इस घटना के बाद 15 महिलाएं और बच्चे एथ मेडिकल कॉलेज में जमा हो गए. इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की भी आशंका है.
इसे भी पढे_अखिलेश यादव ने लोकसभा में उठाए ये अहम मुद्दे !